आज दिनाक 22/11/2020 को आदरणीय मुलायाम सिंह यादव जी का 82 व जन्मदिन बहुत हर्ष उल्लास ,फल वितरण और खून देकर मनाया।मोहम्मद नाज़िम 76 विधान सभा ने ब्लड डोनेट और फल वितरण कर के लोगों को संदेश दिया क्यों कि ब्लड डोनेट कर के न जाने किस की जान बचा सके वैसे हर इंसान को ब्लड डोनेट करना चाहिए।इस अफसर पर जिला अधयक्ष गिरीश यादव ने कहा जो कुर्बानी नेता जी ने दी है उसके सामने जो हम उनके लिए करसके वोह कम है,
मोहम्मद नाज़िम ने एक संकल्प लिया इसी तरह वोह जानता कि सेवा में भी हमेशा सबसे
आगे खड़े होंगे,इस अवसर पर मनोज यादव,गुड्डा यादव,अफ़ज़ल हमीद,इसरार सोलंकी,पूजा गौतम,गुलिस्ता,अब्दुल हमीद घोसी,राहुल, अदनान आदि लोग मौजूद रहे
More Stories
आमिर चौधरी के
कार्यालय पर केक काट कर धूमधाम से मनाया। डिंपल यादव जी 43वां जन्मदिन
पुलिस कार्यवाही का विवरणः-
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ श्री मुनिराज जी. के आदेशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण
समाजवादी पार्टी के निवर्तमान छात्र सभा महानगर अध्यक्ष मुन्तज़िम किदवई के नेतृत्व देश के पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह जी की जयंती को “किसान दिवस” के अवसर पर चौधरी चरण सिंह जी की मूर्ति पर माल्या अर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।