डीएम अलीगढ़ श्री चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर डीएसओ श्री राजेश कुमार सोनी के नेतृत्व में आज दिनांक 21 नवंबर 2020 को पूर्ति विभाग की टीम ने मुखविर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस बल के साथ जमालपुर के मोहल्ला हमदर्द नगर फकीरा मार्केट 23 फुटा रोड पर छापा मार कार्यवाही की गई जिसमें 10 घरेलू सिलेंडर, 5 छोटे सिलेंडर एवं रिफिलिंग का सामान बरामद हुआ। प्रकरण में जिलाधिकारी महोदय की अनुमति उपरांत फ़क़ीर मोहम्मद उर्फ फकीरा के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
इसके साथ ही जिलाधिकारी की अनुमति दिनांक 20/11/2020 के अनुपालन में अनुज कुमार पुत्र श्री कालीचरण निवासी दुमेडी विकास खंड गोंडा एवं अजीत कुमार उचित दर विक्रेता ग्राम सभा छेछऊ विकास खंड गोंडा के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की गई।
More Stories
कोरोना संक्रमण को देखते हुए डीएम अलीगढ़ ने एसएसपी व नगर आयुक्त के साथ कलक्ट्रेट सभागार में धर्मगुरुओं के साथ की बैठक,दिए महत्वपूर्ण निर्देश।
” प्रकृति ने प्रत्येक जीव को जीवन यापन हेतु पर्याप्त व्यवस्था की है,